नहाय खाय के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ पर्व शुरू

खोदावंदपुर,बेगूसराय। शनिवार को नहाय खाय के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का शुभारंभ हो गया. नहाय खाय के दिन छठ व्रतियों ने,बूढ़ीगंडक नदी, तालाब, कुआँ एवं चापाकलों पर पवित्र स्नान ध्यान के बाद कद्दू भात का सेवन किया.
 *नागाधाम बरियारपुर पश्चिमी में बनाया गया छठ घाट*
रविवार को छठ वर्ती रात्रि में खीर प्रसाद का भोग लगाकर खरना करेंगे. सोमवार को छठव्रती अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य देंगे, जबकि मंगलवार की सुबह उदयाचल गामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ ही इस लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन होगा. छठ पर्व को लेकर क्षेत्र का वातावरण धार्मिक हो गया है. इस लोक आस्था के महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. क्षेत्र के चौक चौराहों पर पूजा प्रसाद की दर्जनों दुकाने सज गयी है. लोग खरीददारी में लगे हुये हैं. वहीं दूसरी ओर बूढ़ीगंडक नदी में पानी अत्यधिक रहने के कारण नदी के सभी छठ घाटों को आपदा प्रबंधन, बेगूसराय के द्वारा खतरनाक छठ घाट घोषित कर दिया गया है. खोदावंदपुर अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी के नेतृत्व में लाउडस्पीकर से पूरे खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के आठों पंचायतों के टोले मुहल्ले में मैकिंग भी करवा दिया गया है. प्रखंड प्रशासन ने सभी ग्रामवासियों को अपने नजदीकी तालाब एवं अस्थाई गढ्ढे खोदकर पर्व मनाने की अपील लगातार की जा रही है. प्रखंड प्रशासन के आदेशानुसार सभी गांवों के युवाओं ने अपने-अपने घरों के आसपास छठ घाट बनाकर उसकी साफ-सफाई करने में जुट गये हैं.