खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी गांव में पायोनियर बीज कंपनी द्वारा शंकर धान के फसल कटाई दिवस व प्रदर्शनी शो मनाया गया.बरियारपुर पूर्वी गांव के प्रगतिशील किसान जितेन्द्र कुमार के खेत में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कंपनी के जिला स्तरीय अधिकारी रिशु मौर्या व क्षेत्रीय प्रभारी अरविंद कुमार संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर आस-पास गांव के सैकड़ों किसान मौजूद थे. कंपनी के अधिकारियों ने 27पी37 शंकर धान की कटाई किसानों के सामने करके दिखाया गया, जिसमें पैदावार निम्न बिंदु से ऊपज अधिक मिला है. साथ ही कंपनी के जिला स्तरीय अधिकारी रिशु मौर्या ने बताया कि 27पी37 धान की विशेषता है लम्बी बाली, अधिक व चमकदार दाना और बाजार भाव भी बेहतर मिलने से किसानों में खुशी और आमदनी का स्रोत भी है. वहीं धान उत्पादक किसानों ने भी कहा कि यह शंकर 27पी37 धान हमारे जमीन के लिए उपयुक्त है, बेहतर पैदावार देता है और तभी किसानों ने एक स्वर में बोला कि पायोनियर कंपनी जैसा कोई बीज नहीं है. कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि अरविन्द कुमार ने किसानों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और आगामी शंकर मक्के लगाने की सलाह भी दी. मौके पर किसान मनीष कुमार, जीतेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, केशव कुमार, सुधांशु कुमार ,बच्चू ,प्रकाश सुरेन्द्र, राजाराम, अरविंद, अभिषेक, रितेश, मिथिलेश, अर्जुन सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.