छठी मैया, ब्रह्म बाबा एवं बजरंबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

खोदावंदपुर,बेगूसराय। छठी मैया, ब्रह्म बाबा एवं बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. यह कलश शोभायात्रा चकयदु गांव के बाबा डिहवार स्थान से पूरे गांव का भ्रमण करते हुए महना बांध के रास्ते बूढ़ीगंडक नदी के नरहन पुल घाट पहुंची और कलश में जल भरा गया. उसके बाद पुनः कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ फफौत, सिनरपुरा गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते सरपंच दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया राजेन्द्र कुमार, ग्रामीण नवीन कुमार छोटू, चन्दु पासवान, लक्ष्मण कुमार, जदयू नेता विकास कुशवाहा, शिव कुमार शिव, प्रवीण कुमार अनल, अमन कुमार सहित अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में भगवान भास्कर, हनुमान एवं बाबा डिहवार की प्राण प्रतिष्ठा शनिवार की रात दी जायेगी. पूरे फफौत पंचायत वासियों के कल्याण की भावना से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संध्या समय प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर फफौत, सिनरपुरा, मालपुर, चकयदु, मटिहानी समेत अन्य गांवों में उत्सवी का माहौल देखा जा रहा है.
वहीं ग्रामीण राजकुमारी देवी ने एक मंदिर परिसर में अलग-अलग जगहों पर स्थापित देवी देवताओं से सभी ग्रामवासियों पर अपना कृपा बनाएं रखें और ग्रामवासी को खुशहाल रखें तथा ग्रामवासी उनके चरण में समर्पित रहने की बात कहीं. मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं मौजूद थे.