नहीं बन रहा प्रमाण-पत्र, बच्चों का भविष्य अधर में

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आर टी पी एस कार्यालय कर्मियों की मनमानी से छात्र छात्रा परेशान हैं. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का जाति, आवासीय, आय व अन्य जरुरी प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. इसको लेकर युवाओं में काफी आक्रोश है. कई छात्र छात्राओं ने बताया कि उन्हें आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को प्रतियोगिता परीक्षा देनी है. इसके लिए जाति आवासीय व आय प्रमाण-पत्र की जरूरत है. इन प्रमाण पत्रों के लिए कई दिन पहले ऑनलाइन आवेदन किया गया, परन्तु प्रमाण-पत्र निर्गत करने की निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी आर टी पी एस कार्यालय से प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है, इससे उनलोगों का भविष्य अंधकारमय हो गया है.