खोदावंदपुर,बेगूसराय। बूढ़ीगंडक नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर हो गया है.बूढ़ीगंडक नदी के जल स्तर में आधा सेमी. प्रति घंटा के दर से वृद्धि हो रही है. नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से पानी नदी के गर्भ स्थल में फैल गया है. नदी के गर्भ स्थल में लगी फसलें डूब गयी है. नदी के जल स्तर में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के अभियंताओं की टीम ने बुधवार को तटबंध का निरीक्षण किया. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के मुख्य अभियंता नवल किशोर भारती, कार्यपालक अभियंता योगेश कुमार के अलावे सहायक अभियंता, कनीय अभियंताओं की टीम ने नदी के तटबंध की स्थिति का निरीक्षण किया. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गुरुवार की संध्या से नदी के जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला रुक जायेगा. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं अक्टूबर महीने में नदी के जल स्तर में उफान आने से लोग चिंतित हैं. खासकर छठ पर्व के आलोक में घाटों की स्थिति को लेकर लोगों में चिंता बनी हुयी है.