विधानसभा चुनाव को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर पुरुष व महिला मतदाताओं से आगामी 6 नवंबर को अपना वोट डालने की अपील किया गया. मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन लिखे तखतियां हाथ में लिए सेविकाओं और सहायिकाओं ने प्रखंड मुख्यालय चौक व खोदावंदपुर पंचायत का भ्रमण किया.