शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार होगा पहली प्राथमिकता: डॉ मृत्युंजय *खोदावंदपुर में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ मृत्युंजय कुमार ने खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल पेठिया स्थित होटल बसंत विहार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि हमारे नेता प्रशांत किशोर के सोच व्यवस्था परिवर्तन की है और इसके लिए हम हर समय तत्पर रहेगें. डॉ कुमार ने आगे कहा कि चेरिया बरियारपुर क्षेत्र में कृषि और किसानों के उत्थान, कावर किसान आंदोलन के समाधान तथा जयमंगलगढ़ और कावर क्षेत्र के पर्यटन विकास के माध्यम से रोजगार सृजन के लिए वे लगातार संघर्षरत रहेंगे. उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि मैं चेरिया बरियारपुर का बेटा हूँ, बेटा बनकर रहूँगा. अब तक डॉक्टर बनकर सेवा किया हूँ. जनता का आशीर्वाद मिला तो नेता बनकर भी सेवा करुंगा. मतदाताओं के विश्वास पर कभी बट्टा नहीं लगने दूंगा.
इस अवसर पर जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार, चुनाव प्रभारी संजय गौतम, पार्टी के राज्य कार्यवाहक समिति सदस्य डॉ एस कुमार, युवा अनुमंडल अध्यक्ष रवि रौशन, अधिवक्ता रंधीर कुमार वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष राम किशोर सिंह, उपाध्यक्ष हरिश दास, विक्रमपुर पंचायत के मुखिया रमेश कुमार, मोहम्मद लुकमान हकिम सहित अनेक पूरे चेरिया बरियारपुर क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे.