खोदावंदपुर,बेगूसराय। बिहार में एनडीए की लहर है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए की प्रचंड बहुमत होगी. बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. यह बातें लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहीं. वे खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एन डी ए के प्रत्याशी अभिषेक आनंद ऊर्फ न्यूटन कुशवाहा के पक्ष में मंगलवार की शाम आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में काफी विकास का काम हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को हर क्षेत्र में विकसित करने का संकल्प लिया है. वहीं राज्य की नीतीश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. जीविका से जुड़ी महिलाओं को इसके लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी है. किसानों को कृषि सम्मान योजना के तहत साल में 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. बिहार वासियों को 125 यूनिट बिजली फ्री में दी जा रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है. गरीब कल्याण योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारक परिवारों को प्रति व्यक्तिहर महीना 5 किलो अनाज फ्री में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की सड़कें अब चकाचक हो गयी हैं. शिक्षा में गुणवत्ता आयी है. स्कूलों को चकाचक बना दिया गया है, जरूरत के अनुरूप शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता विकास का नजारा देख रही है. अब वह महागठबंधन के झांसे में नहीं आने वाली, जंगलराज को बिहार की जनता सत्ता में फिर से नहीं आने देगी. घोटाला का पर्याय बन चुकी राजद के नेता तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से एन डी ए की सरकार बनने की बात कही. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन बिहारी को जाति पाति में बाँटने की साजिश कर रही है. उनका सड्यंत्र कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प लिया है. उन्होंने सन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इस मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबों की है. इस अवसर पर श्री पासवान ने एन डी ए के प्रत्याशी अभिषेक आनंद को अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की. कार्यक्रम को पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व विधायक इंजि. सुनील कुमार, लोजपा आर युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, एनडीए प्रत्याशी अभिषेक कुमार, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पियूष कुमार, रालोमो जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया. इससे पूर्व आयोजित जनसभा की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड संयोजक अजय कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. मौके पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के हजारों एनडीए गठबंधन समर्थित कार्यकर्ता मौजूद थे.