खोदावंदपुर मैदान में मुख्यमंत्री के जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 30 अक्टूबर को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को दिन भर अधिकारियों की टीम प्रखंड मुख्यालय मैदान में मौजूद रहे. मंझौल एसडीओ प्रमोद कुमार, एसडीपीओ नवीन कुमार, सीओ प्रीति कुमारी, थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत अन्य ने हेलीपैड निर्माण कार्य व मंच निर्माण कार्य का जायजा लिया. स्वान दस्ता के द्वारा प्रखंड मुख्यालय मैदान के चप्पे चप्पे का जायजा लिया गय. हेलीपैड निर्माण को लेकर प्रखंड मुख्यालय के विद्युत पोलो को विद्युत विभाग के कर्मियों की मदद से हटवाया गया. प्रखंड मुख्यालय मैदान का मिट्टी से समतलीकरण भी किया गया.   बताते चलें कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एन डी ए के जदयू प्रत्याशी अभिषेक आनंद उर्फ न्यूटन कुशवाहा के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिन के 10 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए प्रचार प्रसार जोरशोर से चल रही है.