पारम्परिक तरीके से उल्लास के साथ मनायी गयी दीपावली

खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रकाश पर्व दीपवली प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को पारम्परिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजाया और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना किया. लोगों ने दीपकों व विद्युत बल्वो से घर को आकर्षक बनाया. दुकानदारों ने भी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर अपना बही खाता बदला. इस मौके पर चौक चौराहों की दुकानों में खरीददारों की भीड़ उमड़ी रही.