खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी दीपावली, कालीपूजा एवं लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार की शाम खोदावंदपुर थाना परिसर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस वर्ष थाना क्षेत्र के 12 जगहों पर कालीपूजा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने इस पूजा के लिए पूजा समिति को लाइसेंस लेने एवं डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया. उन्होंने आपसी भाईचारा के साथ काली पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व मनाने की अपील की. इस मौके पर नवपदस्थापित बीडीओ मिथिलेश विहारी वर्मा ने बताया कि छठ पर्व को लेकर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ीगंडक नदी के कुल 34 छठ घाट चिन्हित किये गये हैं, जहां छठ व्रती अर्ध्य दे सकेंगे. बैठक में फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, खोदावंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णदेव चौधरी, राजद नेता त्रिवेणी महतो ने बताया कि पिछले कई दिनों से बूढ़ी गंडक नदी में उफान है. सभी घाट पानी में डूबे हुए हैं. इस वर्ष छठ व्रतियों को काफी परेशानी हो सकती है. इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों व क्षेत्र के पोखरों की अद्यतन स्थिति का जायजा लेने का आग्रह किया. बूढ़ीगंडक नदी के घाटों पर बांस बल्ला से बैरिकेडिंग करवाने की मांग भी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से किया. साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक घाट पर दो-दो नाव रखने की व्यवस्था किए जाने की मांग भी की गयी. बैठक में पूर्व मंत्री अशोक महतो, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, भोला पासवान, दिलदार हुसैन, पंसस विनोद सहनी, समाजसेवी जयदेव कुमार सिन्टु, तरुण कुमार रौशन, गोपाल महतो, शिवकुमार शिव, कैलाश यादव, नवीन कुमार, सुरेन्द्र यादव, गुफरान कमर, अरविंद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अवनीश कश्यप, नीरज कुमार, शंभू कुमार, कृष्ण कुमार झा, मनीष सिंह, मदन सहनी, कुंदन झा, अवनीश कुमार वर्मा समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.