खोदावंदपुर,बेगूसराय। मतदाता जागरूकता दिवस के मौके पर शनिवार को खोदावंदपुर में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान का एक नया तरीका अपनाया. इस मौके पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय बेगमपुर के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में लोक आस्था के महापर्व छठ की झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.छठव्रती महिलाओं के पीले रंग की साड़ी में सजी दर्जनों छात्राओं ने छठ पर्व की मनोरम झांकी प्रस्तुत किया. छठ व्रती के रूप में इन छात्राओं ने स्कूल परिसर में बनाये गये एक छोटे से तालाब में भगवान भास्कर को अर्ध्य भी दिया. इसके साथ ही छात्राओं ने छठ के लोक गीत भी गायें. वहीं स्कूल के छात्रों ने छठ पूजा की सामग्रियों से भरा डाला भी उठाया. इस दृश्य को देखने ग्रामीणों व स्थानीय लोगों की भीड़ स्कूल परिसर में जुट गयी. लोगों ने मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्कूली बच्चों के इस अभिनय को मुक्त कंठ से सराहा और इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की.
इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने महिला एवं पुरुष मतदाताओं को आगामी 6 नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही इस चुनाव में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील भी की. शिक्षकों ने आस- पास के लोगों को भी मताधिकार के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर के शिक्षक शंभू नाथ विद्यार्थी एवं कन्हैया महतो ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ी एक घंटी होती है, जिसमें बच्चों को गीत सिखाए जाते हैं और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के गुर बताए जाते हैं. शनिवार को बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम इसी का परिणाम है. मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पंचमुखी कुमारी, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, रविशंकर कुमार, अंकुश कुमार, रुबी कुमारी, सुधा कुमारी सहित अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.