खोदावंदपुर,बेगूसराय। पिछले दिनों जल ग्रहण क्षेत्रों में वर्षा होने से अक्टूबर महिने में बूढ़ीगंडक नदी उफान पर है. पिछले कई दिनों से नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. नदी के जल स्तर में वृद्धि होने का सिलसिला रविवार को भी जारी है. अक्टूबर महीने में बूढ़ीगंडक नदी के जल स्तर में इस तरह वृद्धि होने से लोग अचंभित हैं. इस संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों एवं नेपाल के तराई वाले इलाकों में पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से बूढ़ीगंडक नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि नदी के जल स्तर में आधा सेमीप्रति घंटा की दर से वृद्धि हो रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बूढ़ीगंडक नदी का जल स्तर अभी खतरे के निशान से 40 सेमी नीचे है. उन्होंने बताया कि आज देर रात तक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने का सिलसिला जारी रहेगा. जल्द ही नदी के जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला रुक जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 दिनों से वारिश नहीं हो रही है,इसलिए अब नदी के जल स्तर में और वृद्धि होने की संभावना नहीं है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग की नजर बूढ़ीगंडक नदी के जल स्तर पर बनी हुई है, लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.