खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसहरी में शुक्रवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच अंधविश्वास भगाओ, देश बचाओं जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश ने अपने हाथ का करतब दिखाकर बताया कि डायन जोगीन और भुत प्रेत कुछ नहीं होता. यह केवल अंधविश्वास है. उन्होनें कहा कि आज वैज्ञानिक युग में भी अशिक्षित लोग तंत्र मंत्र व डायन ओझा के चक्कर में फंस जाते हैं. ओझा तंत्र मंत्र का झांसा देकर लोगों को उल्लू बनाते हैं और उनका आर्थिक दोहन करते हैं. इसलिए हमें ओझा गुणी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिये. उन्होंने बताया कि मृत्यु भोज के नाम पर कर्ज लेकर भी लोग अपनी गाढ़ी कमाई खर्च कर देते हैं, फिर जीवन भर पछताते हैं. इसलिए मृत्यु भोज करना भी एक अपराध ही है. वहीं कुशवाहा समाज के उपसभापति व सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र महतो, प्रधानाध्यापक विपिन कुमार राम, आइसा नेता असीम आनंद समेत अन्य ने अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की.