उज्जवल भविष्य के लिए बालिका सशक्तिकरण जरूरी: कृष्ण मोहन, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सशक्त बालिका सह मतदाता जागरूकता अभियान* *परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल परिसर में कार्यक्रम आयोजित*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बालिका सशक्तिकरण के जरिये हम बेहतर समाज कि नीव रख सकते हैं. सशक्त बालिका, सशक्त परिवार, सशक्त समाज से ही सशक्त राष्ट्र कि निर्माण संभव है. यह बातें परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन झा ने शनिवार को कही. वे बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर द्वारा सेविकाओं के सहयोग से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित बालिका सशक्तिकरण सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तीकरण अतिआवश्यक है. जाहिर है कि जब तक बच्चियां सशक्त नहीं होंगी तब तक उनका भविष्य सुनहरा नहीं हो सकता. प्रभारी प्रधानाध्यापक राष्ट्रीय बालिका दिवस के उदेश्य के बारे चर्चा करते हुए कहा कि बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में लैंगिक भेदभाव को खत्म करते हुए उन्हें बराबरी के अवसर मुहैया कराना है, लेकिन सशक्तीकरण के सपने को पूरा करने के लिए हमें सबसे पहले बच्चियों के समक्ष मौजूद चुनौतियों की पहचान करनी होगी. अगर चुनौतियों की बात करें तो देश इस बात से अभी भी बेखबर है कि बच्चियों के सामने बाल-विवाह एक बड़ी समस्या है, जो उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक स्वालंबन के रास्ते बंद कर देता है. कार्यक्रम पूर्व बालिका सशक्तिकरण और मतदाता जागरूकता को लेकर सेविकाओं द्वारा रंगोली बनाकर और हाथों में मेंहदी लगाकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही बालिका दिवस पर स्कूली बच्चियों के द्वारा बालिका सशक्तिकरण और मतदाता जागरूकता को लेकर प्रेरणादायक संगीत व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्ग ग्यारहवीं साइंस कि छात्रा लक्ष्मी राय, द्वितीय स्थान वर्ग नौवीं कि छात्रा सुगंधा कुमारी और तृतीय स्थान वर्ग नौवीं कि छात्रा सोनाक्षी कुमारी प्राप्त किया, जिसे बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर के द्वारा टिफिन पॉट, बॉटल एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया. वहीं गीत संगीत और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम उपरांत स्कूली बच्चियों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकली गयी. कार्यक्रम को संगीत शिक्षक डॉ मणिकांत कुमार, शिक्षक दिनेश कुमार चौधरी, बीसी विवेक कुमार, पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी ने संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर कॉलेज के संगीत शिक्षक डॉ मणिकांत कुमार के द्वारा मतदाता संगीत लोकतंत्र है, पर्व हमारा इसको नहीं गवाना, ओ मेरे भैया... ओ मेरे चाचा... वोट गिराने जाना.. से गाकर जागरूक किया गया. जागरूकता अभियान में शिक्षक वेद प्रकाश, श्वेत निशा, शशि योगिता, अभिजीत कुमार, कुंदन किशोर, शीलु कुमारी, राजीव नंदन, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, कन्हैया कुमार, प्रयाग कुमार राय समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद थी.