गाजेबाजे के साथ निकाली गयी कलश विसर्जन शोभायात्रा, बरियारपुर पूर्वी गांव के वार्ड पांच में अष्टयाम् यज्ञ का हुआ समापन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी गांव में अष्टयाम् महायज्ञ समापन समारोह के बाद गाजेबाजे के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से पूरे गांव का भ्रमण करते हुए हकरू महतो पोखर में मंगलवार की देर शाम कलश का विसर्जन किया गया. इस विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर व बाजे की धुन पर जमकर आनंद उठाया. कलश विसर्जन शोभायात्रा में 51 कलश-धारियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी अष्टयाम् यज्ञ के मुख्य यजमान सिकंदर कुमार व उनकी पत्नी रुबी देवी ने दी. इस कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीण जनार्दन प्रसाद वर्मा, अजीत कुमार, रवीन्द्र कुमार, राम दिलीप महतो, रघुनंदन महतो, पवन कुमार, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, दयानंद प्रभाकर, शिवकुमार, जितेन्द्र कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि अष्टयाम् व हवन यज्ञ के साथ-साथ राम दरबार की भव्य झांकी भी निकाली गयी, जिसका सैकड़ों दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया. इस 24 घंटे अष्टयाम् महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया.