खोदावंदपुर,बेगूसराय। गार्गी पाठशाला का द्वितीय वार्षिकोत्सव व अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर गार्गी पाठशाला में 15 नये बच्चों का नामांकन कराया गया. साथ ही इन बच्चों के अभिभावकों को भी अक्षर ज्ञान, अपना नाम, गांव का नाम, जिले का नाम, परिचय इत्यादि लिखना विद्यालय के बच्चियों द्वारा सिखाया गया. सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नवसाक्षरों ने भी साक्षर होने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुस्तक उपहार में दिया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एम कुमार, सचिन कुमार, रोहन कुमार का योगदान विशेष सराहनीय रहा. इसकी जानकारी विद्यालय की चेयरपर्सन मंजु सनगही ने दी.