खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर में मंगलवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की जानकारी दी गयी. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस नई योजना के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि बिहार की नीतीश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नीतीश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत रोजगार शुरू करने के लिए प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनके बैंक खाता के जरिए सितंबर महीने में 10 हजार रुपया दिया जायेगा. यह रुपया वापस नहीं लिया जायेगा. वहीं बीडीओ ने बताया कि जीविका से जुड़ी महिलाओं को उनके रोजगार को विकसित करने के लिए उनके कार्य प्रणाली के आधार पर 2 लाख रूपये तक के ऋण भी उपलब्ध कराये जायेगें. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार के सराहनीय कदम की जानकारी आम महिलाओं को देने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, जदयू नेता अखलाक अहमद, दिलदार हुसैन, प्रविन्द्र कुमार राय, राम पदार्थ महतो, अमरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नीतीश सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की सराहना की है.