बेलगाम स्कार्पियो एवं बाइक के बीच हुए आमने सामने की टक्कर में दो महिला समेत तीन जख्मी* *घटना एस एच 55 पर मिर्जापुर गांव के समीप की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। इन दिनों गाड़ी के रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मिर्जापुर गांव के समीप बेलगाम स्कार्पियो एवं बाइक के बीच हुए आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. इन घायलों की पहचान फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी किशन लाल वर्मा की 45 वर्षीया पत्नी संगीता सिन्हा, चंदन कुमार की 32 वर्षीया पत्नी शिल्पा कुमारी एवं इनके एक रिश्तेदार समस्तीपुर जिला के बिथान थाना अंतर्गत फुहिया गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र 25 वर्षीय पवन कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन बेगूसराय की तरफ से रोसड़ा की ओर जा रहा था, तभी घटनास्थल के निकट सामने से आ रही बाइक में स्कार्पियो सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार दो महिला एवं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे खोदावंदपुर थाना के एएसआई मदन कुमार ने तीनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुकृति ठाकुर ने तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो एवं पल्सर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है.