खोदावंदपुर,बेगूसराय। एम आर डी इंटर कॉलेज मेघौल के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर महाविद्यालय परिसर में सरकार के नीतियों के विरुद्ध धरना देकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बिहार राज्य वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर इस कॉलेज के कर्मियों ने लंबित अनुदान का एक मुस्त भुगतान किये जाने, अनुदान के बदले वेतनमान दिये जाने, कॉलेज कर्मियों को पेंशन की सुविधा दिये जाने, कर्मियों की उम्र सीमा को बढ़ाकर 65 वर्ष करने तथा कॉलेज में सीट वृद्धि की मांग किया. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदु सिन्हा के नेतृत्व में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नीतीश सरकार पर वित्तरहित कर्मियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बिहार की नीतीश सरकार के विरुद्ध नारे भी लगाये. इस मौके प्रो संजय कुमार, प्रो अनमोल कुमार, प्रो मुकेश कुमार, बैधनाथ पासवान, विश्वनाथ पासवान, मृत्युंजय कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह समेत कॉलेज के कई अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.