खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया. आयोजित बैठक की अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ नवनीत नमन ने की. इस मौके पर रोगी कल्याण समिति के सचिव सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने स्वास्थ्य केंद्र के अद्यतन क्रियाकलापों की जानकारी सदस्यों को दिया. बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार, मनोज कुमार उर्फ मदन सहनी, नीता कुमारी, रंजीत कुमार पासवान, ललित पासवान, विनीता कुमारी को सदस्य नामित किया गया. इस अवसर पर सदस्यों ने अस्पताल के विकास के लिए अपने सुझाव दिये. बैठक में पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, लेखापाल अशोक कुमार सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे.