खोदावंदपुर में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक, उचित मूल्य पर खाद बेचने का दिया निर्देश

खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के खाद विक्रेताओं को उचित मूल्य पर खाद बेचने का निर्देश दिया गया. उचित मूल्य से अधिक रुपये लेने वाले खाद विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने एवं उनका लाइसेंस रद्द कर देने की चेतावनी भी दी गयी.सोमवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक में कृषि समन्वयक रंजय कुमार ने खाद विक्रेताओं को ऐसी चेतावनी दिया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने की.बैठक में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने खाद मिलने में किसानों को होने वाली परेशानी की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने जरूरत के हिसाब से किसानों को खाद उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने की अपील कृषि विभाग से जुड़ें अधिकारियों व कर्मियों से की. साथ ही खाद की कालाबाजारी पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की. बैठक में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, खोदावंदपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ दीपक, आत्मा अध्यक्ष राम पदारथ महतो, लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष रामजपो पासवान, माकपा अंचलमंत्री नेतराम यादव, आर एल एम प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार, किसान सलाहकार, विभिन्न राजनीतिक दल के प्रखंड स्तरीय नेता, खाद विक्रेता एवं अनेक किसान मौजूद थे.