व्यक्ति का सकारात्मक सोच से ही अच्छे चरित्र के निर्माण की किया जा सकता आशा: मंजू सनगही* *शिक्षक दिवस पर बुजुर्ग शिक्षकों को किया गया सम्मान* *सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में कार्यक्रम की गयी आयोजित*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर क्षेत्र के प्रसिद्ध सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में बुजुर्ग शिक्षकों का सम्मान किया गया. आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 70 से अधिक अवकाश प्राप्त शिक्षकों को अंगवस्त्रम, मिथिला की पाग, चादर व मालाओं से सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रेनिंग कॉलेज की अध्यापिका प्रोफेसर सुषमा सिंह, जस्टकूल वॉटर पार्क की फाउंडर ब्यूटी कुमारी, समाज-सेविका किरण जयसवाल, उमेश जायसवाल समेत अन्य थे. शिक्षक दिवस के मौके पर इन शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण और एक अच्छे इंसान बने, इसके लिए हमें तत्पर रहना चाहिये. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए पुस्तक भेंट की और उन्होंने समाज में बच्चों के चरित्र निर्माण की नींव मजबूत हो, इस पर विशेष प्रकाश डाला और उन अवकाश प्राप्त शिक्षकों से अनुरोध की. उन्होंने जो अपने शिक्षक काल में 40 वर्षों के अनुभव एकत्रित किये, उनको समाज में देने की अपील किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय की चेयरपर्सन मंजू सनगही ने कहा कि चरित्र निर्माण में कहीं ना कहीं बच्चों की गतिविधियां का स्टडी करना, पारिवारिक माहौल ठीक रहे, व्यक्ति का सकारात्मक सोच हो, तब व्यक्ति के अच्छे चरित्र के निर्माण की आशा की जा सकती है. इस कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत भाषण, टीचर्स डे पर डांस से सभी को मंत्र मुक्त किया. कार्यक्रम को उपप्राचार्य राम जानकी शाह, शिक्षक मृत्युंजय कुमार, सचिन कुमार, भागीरथ कुमार, अजय कुमार, रोशन खातून, रीना कुमारी के साथ सभी शिक्षकों ने काफी ऊर्जा से सफल बनाया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र महतो, रजनीश कुमार वर्मा, राजनारायण चौधरी, फुलेश्वर झा, रामकृष्ण पोद्दार, मोहम्मद मुनीम आलम सहित अन्य ने कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की.