खोदावंदपुर,बेगूसराय। जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय को 5 हजार लाभुकों को परिवार लाभ कार्ड बनवा देने का श्रेय मिला है. इनके नेतृत्व में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बेगमपुर, दौलतपुर, नुरुल्लाहपुर, बाड़ा, चलकी, चकवा समेत अन्य गांवों में शिविर लगाकर पांच हजार से अधिक परिवारों की परिवार लाभ कार्ड बनवाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया टिंकू राय ने कहा कि परिवार लाभ कार्ड का उद्देश्य हर घर तक पार्टी की सोच और योजनाओं को पहुँचाना है. उन्होंने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से लोगों की समस्याओं को दर्ज कर उनका समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही कार्ड में युवाओं को रोजगार की गारंटी, बुजुर्गों व दिव्यांगों को प्रतिमाह 2,000 रुपये पेंशन, महिलाओं को 4% ब्याज पर 5 लाख तक का ऋण, गरीब बच्चों के लिए 15 साल तक मुफ्त शिक्षा और किसानों के लिए नकदी फसलों की खेती में मजदूरों की मुफ्त व्यवस्था जैसी योजनाएं शामिल है. श्री राय ने कहा कि जन सुराज पार्टी सिर्फ चुनावी राजनीति करने नहीं आयी है, बल्कि गांव-गांव जाकर जनता की समस्याएं सुनने और उसके समाधान की ठोस राह बनाने का काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि जनता के भरोसे और समर्थन से ही बिहार में असली बदलाव का रास्ता खुल सकता है. मौके पर दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.