खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत के बढ़कुरवा गांव के वार्ड 13 निवासी फुलेना महतो के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत विधुत करंट लगने से शुक्रवार की शाम में हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही चेरियाबरियारपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. युवक की मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.