खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में रविवार को बापूधाम मिल्क प्रॉड्यूसर कंपनी मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण के सौजन्य से 50 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया.बापूधाम दूध संकलन केन्द्र, बरियारपुर उत्तरी में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए 30 पैसे प्रति लीटर की दर से किसानों के बैंक खाता में बोनस की राशि भेजी गयी. इस मौके पर कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी सन्नी कुमार यादव ने कहा कि किसान पशुओं के खानपान व रखरखाव पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना कोड खुलवा लेने की अपील की. क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि दूध की अच्छी क्वालिटी के लिए मवेशियों को समय-समय पर मिनरल पाउडर व तीन माह में कीड़ें की दवा अवश्य दें. वहीं केन्द्र सहायक अनिल कुशवाहा ने कहा कि दुग्ध उत्पादक किसानों को कंपनी द्वारा जारी गाइडलाइन को पूरा कर दूध देने वाले किसानों को 10 लीटर, 5 लीटर का मिल्क केन, छाता, जुट बैग व नाश्ता भी दिया गया. उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को इस दूध संकलन केन्द्र से जुड़कर इसका समुचित लाभ उठाने की बात कहीं. मौके पर किसान कल्लर दास, फुलेन महतो, अरुण कुमार, कपिल महतो, वरुण कुमार, गुड्डू कुमार, सुभाष कुमार, लालपरी देवी, शांति देवी, नीरसी देवी सहित अन्य मौजूद थे.