खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 13 निवासी पविल यादव का 21वर्षीय पुत्र गोलू कुमार विगत 14 सितंबर से अपने घर से गायब हो गया है, जिससे गोलू के परिजन काफी परेशान हैं. काफी खोजबीन के बाद भी गोलू का कोई अता पता नहीं चल सका है. गोलू की मां पंचा देवी ने बताया कि गोलू क्रिम कलर का टीशर्ट, हाफ काला पेंट पहने हुए है. चार दिन पूर्व ही वह बाहर से घर आया था. गोलू के बारे में पता चलने पर उसके परिजनों ने मोबाइल नंबर- 9341772997 पर इसकी सूचना देने की अपील की है.