खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक अजय कुमार सिंह ने की. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री सह विधानसभा प्रभारी राम प्रवेश सहनी ने कहा कि आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक पीएम मोदी के जन्म दिवस समारोह के मौके पर सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा, जिसकी तैयारी के लिए खोदावंदपुर मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जुड़ें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. वहीं बिहार सरकार के पूर्व गन्ना राज्य मंत्री अशोक महतो ने आगामी 16 सितंबर को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत वेयर हाउस दौलतपुर में होने वाले एनडीए सम्मेलन के बारे में विस्तार से चर्चा की. तथा अधिक से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन में ससमय भाग लेकर इसे सफल बनाने की बात कहीं. मौके पर भाजपा नेता डॉ रंजीत कुमार सिंह, वैद्यनाथ सहनी, अरुण गुप्ता, ललित पासवान, रामध्यान महतो, मनोज झा, जवाहर चौधरी, जयनारायण महतो, अमर कुमार, संजू वर्मा, अमरेंद्र झा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.