खोदावंदपुर/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार को खोदावंदपुर बीपीआरओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. पुरुषोत्तम कुमार ने सोमवार को खोदावंदपुर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर प्रभारी बीपीआरओ के पद पर अपना योगदान दिया है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पंसस विनोद सहनी, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, पंसस प्रतिनिधि दिनेश कुमार, मनीष सिंह, नवीन कुमार धर्म, वरुण कुमार समेत अन्य ने बुके देकर प्रभारी बीपीआरओ का जोरदार स्वागत किया. बताते चलें कि खोदावंदपुर के निवर्तमान बीपीआरओ अलका कुमारी का स्थानांतरण शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड में हो गया. तब से बीपीआरओ का पद रिक्त था. उसी समय से खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों का विकास कार्य ठप था. डेढ़ महीने के बाद छौड़ाही बीपीआरओ को खोदावंदपुर बीपीआरओ के पद पर अतिरिक्त प्रभार लेने का निर्देश दिया गया. वरीय अधिकारियों के प्राप्त निर्देश के आलोक में छौड़ाही बीपीआरओ ने 22 सितंबर को खोदावंदपुर बीपीआरओ के पद पर प्रभार ग्रहण किया.