पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य: बीडीओ, दुर्गा पूजा को लेकर खोदावंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है. पूजा पंडालों की भीड़ पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने में भी सहूलियत होगी. पूजा पंडाल में अश्लील गीत नहीं बजेगा और डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह निर्देश खोदावंदपुर बीडीओ नवनीत नमन ने बुधवार की शाम खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों को दिया. उन्होंने पूजा पंडालों के दोनों तरफ सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का भी निर्देश दिया. वहीं थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि पूजा समितियों को पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना जरुरी है. बिना लाइसेंस लिए पूजा पंडाल लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होने पूजा पंडालों की समुचित व्यवस्था के लिए बुजुर्गो की एक निगरानी कमिटी बनाने की सलाह भी दी. इसके अलावे बैच धारक बोलंटियर को तैनात करने का भी निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, प्रभारी बीपीआरओ पुरुषोत्तम कुमार, पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद सुभान, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, भाकपा अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा, पंसस विनोद सहनी, जुनैद अहमद, सरपंच भोला पासवान, दिलदार हुसैन, समाजसेवी जयदेव कुमार सिन्टु, त्रिवेणी महतो, प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, तरुण कुमार रौशन, गोपाल पासवान, शंकर वर्मा, प्रभाकांत झा, सरोज कुमार, माले नेता अवधेश कुमार, शिवकुमार शिव, राजीव गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अवनीश कश्यप सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के चकयद्दु मालपुर, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, नारायणपुर, सागीडिह, चलकी, तेतराही, पथराहा, मसुराज एवं मेघौल में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सवी का माहौल देखा जा रहा है.