गाय का खुर पड़ जाने से वृद्ध की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी गांव में सोमवार की शाम गाय को खाना देने के क्रम में गिर जाने और गाय का खुर पड़ जाने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 6 निवासी स्व. लक्ष्मी शर्मा के 59 वर्षीय पुत्र सुरेश शर्मा के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि सुरेश शर्मा अपनी गाय को खाना देने गए थे, तभी पैर फिसल जाने से वह गिर गये. उसी समय गाय उनके शरीर के कई जगहों पर खुरी दे दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसने अपना दम तोड़ दिया. सुरेश शर्मा की मौत से उसकी पत्नी अनिता देवी, पुत्रियों खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, अंजली कुमारी एवं पुत्र चंदन कुमार तथा अमरजीत कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी और शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा इस दुख की घड़ी में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया.