खोदावंदपुर,बेगूसराय। राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर चलाये जा रहे राजस्व महाभियान के तहत शुक्रवार को खोदावंदपुर पंचायत में विशेष शिविर लगाया गया. पंचायत सरकार भवन परिसर में लगाये गये इस शिविर में रैयतों या उनके वंशजों से जमाबंदी में विभिन्न त्रुटियों के निवारण के लिए प्रपत्र जमा करवाये गये. रैयतों से प्रपत्र जमा कराने के लिए इस शिविर में कुल 10 काउंटर लगाये गये. शिविर में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार, राकेश कुमार पासवान, शंभू कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इस शिविर में दिनभर लोगों की भीड़ जुटी रही.