खोदावंदपुर,बेगूसराय। अवैध शराब धंधेबाज के विरुद्ध खोदावंदपुर पुलिस द्वारा बीती रात चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान बाड़ा गांव से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने एक धंधेबाज युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बाड़ा गांव स्थित वार्ड एक निवासी रामदेव चौरसिया के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर एक आंगन में छिपाकर रखे गये 88.875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद शराब रॉयल ग्रीन, क्लासिक ब्रांड का है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज युवक को न्यायिक अभिरक्षा में शुक्रवार को भेज दिया गया है.