बेगूसराय की पूजा खिललन को वस्त्र मंत्रालय में हिंदी सलाहकार बनाये जाने पर खुशी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बेगूसराय की रहने वाली प्रो. पूजा खिललन को वस्त्र मंत्रालय में हिंदी सलाहकार बनाये जाने पर लोगों में काफी प्रसन्नता है. सिमरिया गांव की प्रोफेसर खिललन वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के माता सुंदरी कॉलेज में हिंदी की प्राध्यापक हैं. कवियत्री व लेखिका प्रो. पूजा खिललन के पति प्रो.जयपाल सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज में हिंदी के प्राध्यापक हैं. प्रो खिललन के हिंदी सलाहकार बनाये जाने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता डॉ मुकेश कुमार सिंह ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के प्रति आभार जताया है.