खोदावंदपुर में कलश स्थापन के लिए गाजेबाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा, शारदीय नवरात्र शुरू

खोदावंदपुर,बेगूसराय। कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. सोमवार को शारदीय नवरात्र के मौके पर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के तारा बरियारपुर, बाड़ा, मसुराज, तेतराही, चलकी, नारायणपुर, सागीडिह, मेघौल, पथराहा, चकयद्दु मालपुर गाँव के दुर्गा मंदिरों में विधि विधान के साथ कलश स्थापना की गयी. साथ ही पंडितों द्वारा दुर्गा शप्त शती का पाठ शुरू किया गया.शारदीय नवरात्र के पहले दिन भगवती दुर्गा के शैल पुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर तारा बरियारपुर के साधक पंडित बालेश्वर झा ने बताया कि भगवती दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना करने से साधक को शारीरिक एवं मानसिक क्लेश नहीं होता, उसके मनोरथ पूर्ण होते हैं. बताते चलें कि शारदीय नवरात्र शुरू होते ही दुर्गा मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जाने लगा है. दुर्गा मंदिरों में माता के भजन के कैसेट बजने लगे हैं, जिससे पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. मनोकामना दुर्गा पूजा समिति तेतराही, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा व चलकी के द्वारा सोमवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 51 श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया. वहीं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मसुराज में सिमरिया धाम से गंगाजल लाकर मंदिर परिसर में ही कलश में जल भरा गया. जिसमें 51 नर-नारियों ने भाग लिया.
बताते चलें कि शारदीय नवरात्र के मौके पर गावों मुहल्लों में घर-घर कलश स्थापन कर श्रद्धालु नर-नारियों द्वारा भगवती दुर्गा की उपासना शुरू की गयी है. इसकी जानकारी मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के अध्यक्ष राधा रमण प्रसाद, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाड़ा के अध्यक्ष घनश्याम सतरा, सचिव राजकुमार सहनी व कोषाध्यक्ष महेश सहनी एवं मनोकामना दुर्गा पूजा समिति तेतराही के पूजारी दिलीप महतो, रामसुंदर यादव, मनोज यादव समेत अन्य ने दी है. शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे इलाके का वातावरण भक्तिमय हो गया है.