खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केन्द्र में विधायक ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क का किया उदघाटन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर परिसर में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उदघाटन किया. रविवार को सड़क का उदघाटन करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कई जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है. अभी भी कई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अनुशंसित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. वह विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं. आगे भी यदि मौका मिलेगा तो चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास करते रहेंगे. आगत अतिथियों का स्वागत कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने किया. इस मौके पर शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेक जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार की दिशा में कदम उठाने के लिए विधायक को साधुवाद किया. पीसीसी सड़क के उदघाटन कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष राम गुलजार महतो, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, युवा जिला सचिव नीतीश कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार, राजद नेता हरेराम महतो, नीरज कुमार, राजाराम महतो, हेमंत कुमार, प्रो नरेश कुमार, मदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे. बताते चलें कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की 7 लाख 74 हजार 278 रुपये की प्राककलित राशि से कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर, बेगूसराय परिसर में पीसीसी सड़क बनाया गया है. इस मौके पर स्थानीय केविके प्रभारी, संवेदक समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री महतो को माला व चादर भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया.