राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर पुल से बूढ़ीगंडक नदी के बांध तक दशकों पूर्व से जर्जर सड़क में पीसीसीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया.शनिवार को स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, विधानसभा में कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति सह विभूतिपुर विधायक कॉमरेड अजय कुमार एवं विधान परिषद में मानवाधिकार समिति के सभापति डॉ तरुण कुमार ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर इस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कहा कि बेगूसराय जिला एवं समस्तीपुर जिला को जोड़ने वाली इस पथ के जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य से लोगों के आवागमन में काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि चेरिया बरियारपुर एवं विभूतिपुर विधायक के संयुक्त प्रयास से यह निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है. यह काफी प्रसन्नता की बात है. बताते चलें कि इस पहुंच पथ के जर्जर हालत रहने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. इस जर्जर पथ में कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं, दर्जनों छोटे बड़े वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गये, शिव पार्वती मंदिर रामपुर के सदस्यों ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ईट का टुकड़ा देकर किसी तरह सड़क को चलने लायक बना देते थे, परंतु बारिश हो जाने पर समस्या यथावत बनी रहती थी. इस पथ से वाहनों एवं राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. दो जिलों को जोड़ने वाली वर्षों से जर्जर इस पहुंच पथ के शिलान्यास कार्य से स्थानीय लोगों ने चेरिया बरियारपुर एवं विभूतिपुर विधायक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. वहीं आस-पास के लोगों में भी काफी प्रसन्नता देखी जा रही है.