राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के तारा बरियारपुर गांव का दुर्गा मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु है. ऐसी धारणा है कि यहां लोगों की मन्नतें पूरी होती है. प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र में यहां विधि विधान के साथ विद्वान पंडितों द्वारा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. दुर्गा शप्तशती का पाठ होता है. इसके अलावे सालों भर प्रत्येक दिन सुबह शाम इस दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ होता है और मां दुर्गा की आरती की जाती है. बरियारपुर पश्चिमी गांव में होने वाला हर मांगलिक कार्य इस दुर्गा मंदिर में मां भगवती के दर्शन व आराधना के बाद ही शुरू होता है.मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्गा मंदिर की स्थापना वर्ष 1971 ईस्वी में की गयी. बरियारपुर पश्चिमी ग्राम कचहरी के तत्कालीन सरपंच प्रभु नारायण गुप्ता एवं ग्रामीण राम नारायण चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था. अपने स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर इस दुर्गा मंदिर में भगवती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. यहां तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी होता है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है जिन लोगों की मन्नतें पूरी होती है, ऐसे लोग भगवती दुर्गा की प्रतिमा निर्माण एवं पूजा पाठ में भरपूर सहयोग करते हैं. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों ने बताया की इस दुर्गा मंदिर के संस्थापक राम नारायण चौधरी के मृत्यु के बाद सरपंच प्रभु नारायण गुप्ता ने शारदीय नवरात्र में भगवती दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण व पूजा पाठ की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली.प्राप्त जानकारी के अनुसार सन 2007 ईस्वी में इस दुर्गा मंदिर को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर घोषित किया गया. इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के मौके पर इस दुर्गा मंदिर में भगवती दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के अध्यक्ष राधा रमण प्रसाद, सचिव विजय कुमार एवं कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी की जा रही है. दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मंसूरचक के शिल्पकारों द्वारा प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. यहां भगवती दुर्गा के अलावे विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष भी यहां तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आर्केस्टा के कलाकारों द्वारा देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्य को सफल बनाने के लिए पूजा समिति सदस्यों की बैठक ग्रामीणों के साथ संपन्न हो चुकी है. मेला की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वोलेनटियर भी प्रतिनियुक्त किये जायेगें. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा पंडाल का निर्माण स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. पंडाल में सुरक्षित तरीके से बिजली व्यवस्था होगी. मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में यह दुर्गा मंदिर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 किनारे है, जिससे काफी कठिनाई होती रहती है. पूजा पंडाल मुख्य पथ पर लगाना पड़ता है, जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस दुर्गा मंदिर को मुख्य पथ से हटाकर अन्यत्र बनाने की जरूरत है. इसके लिए जमीन की व्यवस्था की जा रही है. जमीन उपलब्ध होते ही इस मंदिर को मुख्य पथ के बगल से हटा दिया जायेगा और नई जगह पर दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जायेगा.बताते चलें कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.