खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाड़ा हल्का में राजस्व महाभियान के तहत गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. पंचायत भवन परिसर में लगाये गये इस शिविर में हल्का क्षेत्र के कुल 5 मौजों, बाड़ा, मिर्जापुर, कुरसाहा, मिल्की 2 एवं तेतराही मौजा से जुड़े रैयतों या उनके बंशजों से जमाबंदी में विभिन्न त्रुटियों के निवारण के लिए प्रपत्र जमा करवाये गये. प्रपत्र जमा करने के कार्य में रैयतों की सुविधा के लिए शिविर में कई काउंटर लगाये गये थे. शिविर में राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार, पंचायत की मुखिया बेबी देवी, पूर्व मुखिया टिंकू राय समेत अन्य मौजूद थे.