राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड में कई पदाधिकारियों का पद रिक्त है. रिक्त पदों पर प्रभारी के भरोसे काम चलाया जा रहा है, जिससे कार्य की प्रगति प्रभावित हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा का पद रिक्त है. खोदावंदपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय के विगत 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो जाने से यह पद रिक्त है. यहां किसी बीईओ का पदस्थापन नहीं हुआ है. खोदावंदपुर के बीडीओ नवनीत नमन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का भी कार्य देख रहे हैं. बताते चलें कि खोदावंदपुर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी के निलंबन के बाद यह पद रिक्त है. वीरपुर प्रखंड के सीडीपीओ नीतेश कुमार खोदावंदपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में हैं. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अलका कुमारी का स्थानांतरण शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड में हो गया. खोदावंदपुर में बीपीआरओ का पद रिक्त है. छौडाही प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष झा खोदावंदपुर प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में पीओ के अतिरिक्त प्रभार में थे. अब उन्हें भी स्थानांतरण सहरसा जिला के महषि प्रखंड में कर दिया गया.
इसके अलावे सागी, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत एवं खोदावंदपुर पंचायत के पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान तथा बाड़ा, दौलतपुर व मेघौल पंचायत के पंचायत सचिव मनीष कुमार 11 अगस्त को ही स्थानांतरण बलिया व चांदपुरा कर दिया गया. उसके बाद 13 अगस्त को पंचायत सचिव राम नरेश यादव व वीर अभिमन्यु ने चार-चार पंचायतों में पंचायत सचिव के पद पर योगदान दिया. योगदान के एक माह बीत जाने के बावजूद भी पंचायत सचिव ने अपना-अपना प्रभार आदान प्रदान नहीं किया, जिससे पंचायतों के विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. खासकर राजस्व महाअभियान में वंशावली बनाने वाले भूस्वामियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सबकुछ जानते हुए भी प्रखंड, अनुमंडल व जिला प्रशासन अनजान बने हुए हैं. जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड में अतिरिक्त प्रभार में रहने वाले पदाधिकारी सप्ताह में दो से तीन दिन ही यहां अपना समय दे पाते हैं, जिससे कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है.इसको देखते हुए प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी प्रकाश चंद्र उर्फ श्याम झा, जयदेव कुमार सिन्टु, तरुण कुमार रौशन, विनोद कुमार, अब्दुल कुद्दूस, हरिश दास, शंभू कुमार, संतोष कुमार दास, पिन्टू शर्मा, सत्य नारायण शर्मा समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने खोदावंदपुर प्रखंड में पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर स्थाई पदाधिकारी के पदस्थापन किये जाने की मांग किया है.