खोदावंदपुर,बेगूसराय। बापू धाम मिल्क प्रॉड्यूसर कंपनी मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण के सौजन्य से 150 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण किया गया. बापू धाम दूध संकलन केन्द्र गाछी टोल, बरियारपुर पश्चिमी में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए 30 पैसे प्रति लीटर की दर से किसानों के बैंक खाता में बोनस की राशि भेजी गयी. इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग के अधिकारी अभय सिंह ने किसानों को इस कंपनी से जुड़कर इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस दूध संकलन केन्द्र में दूध देने वाले चिन्हित किसानों के बीच डोमेस्टिक मिल्क केन व अन्य समाग्री का भी वितरण किया गया है. वहीं कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी सन्नी कुमार यादव, सुपरवाइजर कृष्णा कुमार व सचिन कुमार ने बापू धाम के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अधिक से अधिक दूध उत्पादक किसानों को दूध संकलन केन्द्र, गाछी टोल में अपना सदस्यता लेने एवं उससे होने वाले फायदों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में संचालक रेणु कुमारी, संजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि शंभू कुमार, किसान संजय कुमार, रामचन्द्र महतो, रवीन्द्र कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, सुशीला देवी, महेश कुमार, राम उदगार यादव, उपेन्द्र महतो, कैलाश चौधरी, नरेश कुमार महतो, राम विलास महतो, किरण देवी, आरती सिन्हा, चांदनी देवी सहित अन्य मौजूद थे.