एनडीए विधानसभा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एकजुट हुए कार्यकर्ता

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 16 सितंबर को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत वेयर हाउस दौलतपुर में होनेवाले एनडीए सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एनडीए कार्यकर्ता एकजुट हो गये. शुक्रवार की देर शाम जदयू प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य सह आर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार ने अपने निवास स्थान खोदावंदपुर में एक बैठक आयोजित की. बैठक में जदयू नेता डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि विधानसभा स्तरीय यह सम्मेलन किया जायेगा, जिसमें कई दिग्गज नेता इस एनडीए सम्मेलन में भाग लेगें. उन्होंने पूरे चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं व नेताओं को इस सम्मेलन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की. मौके पर जदयू के संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह रोसड़ा विधानसभा प्रभारी विपिन मिश्र, पूर्व श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश राय, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, चेरिया बरियारपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल्लाह, खोदावंदपुर प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष सरोज कुमार, दिलदार हुसैन, फिरोज अख्तर उर्फ हेना, इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत पासवान, देवन सदा के अलावे एनडीए गठबंधन के सभी पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.