सी डी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में सावन महोत्स्व का आयोजन, स्कूली छात्राओं ने नृत्य किया प्रस्तुत

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सागी पंचायत के सी डी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में बुधवार को सावन महोत्स्व का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन उप मेयर अनिता राय, समाजसेविका किरण जायसवाल, किशोरी मिश्रा, शांति प्रसाद, डेंटिस्ट डॉ गीता, स्कूल की चेयरमैन मंजु संगही एवं निदेशक एस के सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस कार्यक्रम में राखी मेकिंग प्रतियोगिता व मेंहदी प्रतियोगिता के साथ-साथ म्यूजिकल, चेयर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. मेंहदी डिजाइन प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा दिव्यांशु, सुदर्शना एवं हिमानी को कप से सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्कूल के निदेशक ने कहा कि सावन महोत्स्व का उद्देश्य बच्चों में कलाओं का विकास करना है. इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में प्रतिभा का निखार होता है.