खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल गांव स्थित शिव इमरजेंसी हॉस्पिटल एण्ड चाइल्ड केयर प्राइवेट लिमिटेड का उदघाटन बुधवार को बीडीओ नवनीत नमन, सदर अस्पताल समस्तीपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए आर श्रीवास्तव, डॉ पी प्रदीप, डॉ एन के शर्मा एवं डॉ बी एन राय समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसकी जानकारी देते हुए शिव इमरजेंसी हॉस्पिटल मेघौल के संचालक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि यहां हर प्रकार के बीमारियों के इलाज की समुचित सुविधा है. इस हॉस्पिटल में चौबीस घंटे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर मरीजों को लाने व अन्यत्र अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध है. यहां गरीब रोगियों को कम खर्च में इलाज किया जायेगा. खोदावंदपुर प्रखंड जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के निजी क्लिनिक खुलने से लोगों में खुशी देखी जा रही है. इससे पूर्व हॉस्पिटल संचालक के द्वारा आगत अतिथियों को माला, चादर, डायरी व बुके भेंटकर किया गया. मौके पर अधिकारी, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.