खोदावंदपुर,बेगूसराय। भूमिहीन के नाम पर बसने के लिए सरकार ने एक डिसमिल जमीन का पर्चा दिया. पर्चाधारी के बंसज ने दो डिसमिल जमीन पर कब्जा जमा लिया. इससे परेशान भूस्वामी न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. ऐसा सनसनीखेज मामला फफौत गांव में सामने आया है. पीड़ित जमीन मालिक व फफौत गांव निवासी अब्दुल करीम के पुत्र मोहम्मद बेलाल हक ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. डीएम को दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि उसके पूर्वज रोजा मियां ने फफौत मौजा के खाता नंबर- 269, खेसरा नंबर- 1118 की 5 डिसमिल जमीन केवाला करवाया था. इस जमीन में से 1 डिसमिल जमीन का पर्चा अंचल प्रशासन ने मोहम्मद बखरुद्दीन के नाम से निर्गत कर दिया. बखरुद्दीन के पुत्रों मोहम्मद मकबूल एवं मोहम्मद हकीम ने अपने पिता के नाम से निर्गत पर्चा की जमीन को बेच दिया. जमीन बेच देने के बाद अब ये दोनों भाई उसकी दो डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिया है. पीड़ित जमीन मालिक ने बताया कि इस मामले में पहले अंचल प्रशासन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी, परन्तु वहां से न्याय नहीं मिल सका.