खोदावंदपुर,बेगूसराय। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की आगामी 5 सितंबर को होने वाली महारैली की तैयारी को लेकर गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन ने पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाली इस महारैली में संवैधानिक अधिकार व परिसीमन सुधार का मुद्दा उठाये जाने की बात कहीं. वहीं बैठक में बोलते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता एवं बेगूसराय जिला प्रभारी वृजेन्द्र कुमार पप्पू ने कहा कि यह महारैली हमारी संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचकर रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का परम कर्तव्य है. उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 5 सितंबर को ही बिहार लेलिन बाबू जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस भी है, जिनके विचारों को इस रैली के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाया जायेगा. बैठक में युवा प्रदेश महासचिव राम प्रवेश महतो, खोदावंदपुर प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार, चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र यादव, छात्र संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद आलम समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.