अपने बच्चों की शिक्षा के लिए जन सुराज का करें समर्थन: डॉ एस कुमार, चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चकयद्दु मालपुर दुर्गा स्थान परिसर में बिहार बदलाव जनसभा का हुआ आयोजन*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। 
अपने बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए जन सुराज का समर्थन करें. साथ ही अपने बच्चों के रोजगार प्राप्ति की गारंटी भी करें. यह बातें जन सुराज पार्टी के नेता व चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी डॉ एस कुमार ने कही.
वे फफौत पंचायत के चकयद्दु मालपुर दुर्गा स्थान में जन सुराज पार्टी के बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक चाय वाला ने देश को खोखला कर दिया, जबकि भैस चराने वाला बिहार को कंगाल कर दिया. अब जनता का विश्वास इन दोनों से उठ चुका है. बिहार की जनता जन सुराज की ओर आशाभरी नजरों से देख रही है. आने वाला कल जन सुराज का है.
वहीं यूथ कल्ब के प्रखंड संयोजक अधिवक्ता रंधीर कुमार वर्मा ने भी अपनी बातें रखी और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने की अपील आमजनों से की. इस मौके पर जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने कहा कि आज गरीबी देश की सबसे बड़ी समस्या है. इसके निदान का एक मात्र उपाय अच्छी शिक्षा है. उन्होंने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी शिक्षा की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. किसी ने 40 साल तो किसी ने 20 साल यहां शासन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी ने 15 साल सत्ता पर अपना कब्जा जमाया, परंतु किसी ने भी शिक्षा की हालत में कोई सुधार नहीं किया, जिसके कारण आज बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी है. लोग रोजी रोटी के लिए पलायन कर रहे हैं.इसका एकमात्र विकल्प अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करना है. जन सुराज अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करने का संकल्प लिया है, इसलिए जन सुराज का समर्थन करें. आयोजित जनसभा को यूथ कल्ब के राज्य परिषद सदस्य दिलीप कुमार, पूर्व मुखिया राजेन्द्र कुमार, वार्ड सदस्य चन्दु पासवान, समाजसेवी डॉ अरविंद कुमार, पंकज कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, हरिश दास समेत अन्य ने भी संबोधित किया.