श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला तारा बरियारपुर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

खोदावंदपुर,बेगूसराय। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर द्वारा आयोजित पूजा व मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस मौके पर कथावाचक यति कृष्णानंद गिरि महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन किया जा रहा है. इस भक्ति रस में गोता लगाने के लिए लोग रोज पहुंच रहे हैं. सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजन से पूरा बरियारपुर पश्चिमी गांव भक्तिमय हो गया है. बताते चलें कि पूजा स्थल पर लगे मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, मीना बाजार, मिठाई दुकान सहित अन्य साधन मौजूद हैं, जिसका आनंद बच्चे, नौजवान व महिलाएं उठा रही हैं. पूजा स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित भी की गयी है, जहां लोग श्रद्धा से अपना शीश नवा रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं. मेला में दर्जनों दुकाने सजी हुई है, जिसका भ्रमण कर लोग आनंदित हो रहे हैं.पूजा समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार उर्फ सिकंदर शर्मा, सुन्द्रेश कुमार बबलू ने बताया कि मेला का समापन 22 अगस्त को किया जायेगा.
बताते चलें कि बरियारपुर पूर्वी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अयोध्या की प्रसिद्ध कथावाचिका शालिनी किशोरी द्वारा भागवत कथा कही जा रही है. इस कार्यक्रम स्थल पर भी लोगों की भीड़ कथा श्रवण के लिए उमड़ रही है. इस कथा का समापन आगामी 23 अगस्त को किया जायेगा.