खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में सोई मां व बेटी को धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या करने का प्रयास किया. बदमाशों ने मां व बेटी के गर्दन, छाती व मस्तक पर धारदार हथियार से कई प्रहार कर दोनों को गंभीर रूप घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके वारदात से भागने में सफल रहा. घायल मां बेटी की पहचान मोहनपुर गांव स्थित वार्ड दो निवासी परमानंद महतो ऊर्फ मंटून महतो की 40 वर्षीया पत्नी शोभा देवी एवं उनकी 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी ऊर्फ बिजली कुमारी के रूप में की गयी. गंभीर रूप से घायल मां व बेटी की चीख पुकार सुनकर जुटे आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर खोदावंदपुर पुलिस को दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों मां बेटी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख दोनों मां बेटी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. पुनः सदर अस्पताल बेगूसराय से दोनों घायल महिलाओं को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. धारदार हथियार से मां बेटी की हत्या करने की कोशिश के मामले में बेगूसराय से मोहनपुर गांव पहुंची फॉरेनसिक जांच दल की दो सदस्य वाली टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किये. जाँच दल के सदस्यों ने बताया की खून के नमूनों को जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल की और स्थानीय लोगों से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला का पति परमानंद महतो रोजी रोटी कमाने के सिलसिले में बाहर रहता है. सोमवार को परमानंद महतो का पुत्र सूरज कुमार एवं पुत्री सुप्रिया कुमारी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने अपने फुआ के यहां बरियारपुर पश्चिमी गांव गयी थी. घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों को किसी हालत में बक्शा नहीं जायेगा. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के चौक चौराहों पर इस बात की चर्चा का बाजार गर्म है कि प्रेम प्रसंग में अज्ञात बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.