खोदावंदपुर,बेगूसराय। ग्रामीण सड़क पर विगत 5 वर्षो से लगे जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने जन सहयोग से सड़क की ढलाई का कार्य कर दिया. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच स्थित ग्रामीण सड़क में लगभग 100 फीट की लंबाई में ग्रामीणों द्वारा पीसीसीकरण का कार्य किया गया है. कार्य स्थल पर मौजूद ग्रामीण जनार्दन प्रसाद वर्मा, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, चंदन कुमार, राम दिलीप महतो, चंद्रशेखर प्रसाद, अजीत कुमार, राजाराम महतो, शिव कुमार महतो, दयानन्द प्रभाकर, कैलाश कुमार सहित अन्य ने बताया कि विगत 5 वर्ष पहले ही इस सड़क का पीसीसी करण किया गया था. पीसीसीकरण के बाद ही करीब 100 फीट की लम्बाई में सड़क की सतह नीचे हो गया, जिसके कारण बरसात के दिनों में इस जगह पर जलजमाव होने लगा. इस पथ की मरम्मती करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगायी गयी, परंतु किसी ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझें. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण पीसीसी सड़क के लेवल कम हो जाने और जलजमाव रहने से बराबर दुर्घटनाएं होती रहती थी. खासकर स्कूली बच्चों के अलावे राहगीरों को आने जाने में भी परेशानी होती थी. जब किसी ने इसके निदान का कोई उपाय नहीं किया तो ग्रामीणों ने एक बैठक कर जन सहयोग से इस जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों के इस निर्णय के बाद जन सहयोग से इस सड़क के करीब 100 फीट की दुरी में पीसीसीकरण करवाया गया, जो जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन के लिए एक संदेश है.